IPL 2020 / अंपायर के 'शॉर्ट रन' फैसले पर उठे सवाल, फैंस बोले- मैच का परिणाम बदल दें, दिल्ली नहीं पंजाब है 'विनर'

By: Pinki Mon, 21 Sept 2020 10:03:45

IPL 2020 / अंपायर के 'शॉर्ट रन' फैसले पर उठे सवाल, फैंस बोले- मैच का परिणाम बदल दें, दिल्ली नहीं पंजाब है 'विनर'

आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा। रविवार को दुबई में खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया। कगिसो रबाडा दिल्ली की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब ने सुपर ओवर में महज 2 रन बनाए। यह आईपीएल में सुपर ओवर का सबसे छोटा स्कोर था। दिल्ली ने 2 बॉल में ही 3 रन का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर मार्कस स्टोइनिस बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर दिल्ली की जीत में बेहद अहम साबित हुए। मयंक अग्रवाल (60 गेंदों में 89 रन) ने तो पंजाब को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया था। लेकिन हुआ कुछ और। आखिरी ओवर में जब पंजाब को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी तो, स्टोइनस ने 12 रन ही बनने दिए और दो लगातार गेंदों (पांचवीं और छठी) पर क्रमशः मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन को आउट कराया। सबसे बढ़कर जब आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए थो तो स्टोइनस ने जॉर्डन को रबाडा के हाथों लपकवाया, जिससे मैच टाई (दोनों टीमें157/8-157/8) हो गया और मुकाबला सुपर ओवर तक खिंचा।

लेकिन मैच के दौरान एक विवाद भी सामने आया, जो लक्ष्य का पीछा करते हुए पजाब की पारी के दौरान सेकेंड लास्ट ओवर में देखने को मिला। अब सवाल उठने शुरू हो गए है कि क्या मैच को सुपर ओवर में जाना चाहिए था? दरअसल, जब 19वां ओवर फेंक रहे रबाडा की तीसरी गेंद को मयंक अग्रवाल कवर क्षेत्र में खेलकर तेजी से दो रन के लिए भागे लेकिन पहले रन को फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने 'शॉर्ट रन' करार दिया और टीम को एक रन ही मिला। लेकिन रिप्ले ने अंपायर के इस फैसले पर सवालिया खड़ा कर दिया। फैंस, एक्सपर्ट्स, पूर्व क्रिकेटरों ने इस फैसले को सही नहीं बताया।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा- उस एक शॉर्ट रन कॉल का क्या हुआ...?

वहीं, पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो ट्वीट कर इतना तक कह दिया, 'मैन ऑफ द मैच पर मैं सहमत नहीं हूं। जिस अंपायर ने यह शॉर्ट रन दिया उसे मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था। शॉर्ट रन नहीं था और यही अंतर था।'

सोशल मीडिया पर KXIP के एक प्रशंसक ने लिखा- जब तकनीकी साक्ष्य हमारे सामने हैं, शॉर्ट रन में सुधार कर मैच के नतीजे को बदल दिया जाना चाहिए, खेल भावना को देखते हुए ऐसा करना चाहिए। कृपया मैच का परिणाम बदल दें।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : आज आमने-सामने होगी विराट और वार्नर की सेना, जानें दोनों टीम की संभावित एकादश

# DD vs KXIP : इन 5 खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने दिलाई दिल्ली को जीत

# IPL 2020 : रबाडा ने दिलाई दिल्ली को पंजाब पर 'सुपर' जीत, आतिशी पारी के चलते स्टोइनिस बने मैन ऑफ़ द मैच

# IPL 2020 / दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में पंजाब को दी मात, जीत के हीरो रहे रबाडा, सुपर ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com